Read in English
सबसे पहले यह जरुरी हैं कि आपने टिकट बुक किया हो। उसके बाद ही आप retiring रूम बुक कर सकते हैं और आप केवल रिटायरिंग रूम Source स्टेशन और destination स्टेशन पर ही बुक कर सकते हैं।
रिटायरिंग रूम बुक करने के निर्देश निचे दिये गये हैं।
सबसे पहले यह जरुरी हैं कि आपने टिकट बुक किया हो। उसके बाद ही आप retiring रूम बुक कर सकते हैं और आप केवल रिटायरिंग रूम Source स्टेशन और destination स्टेशन पर ही बुक कर सकते हैं।
रिटायरिंग रूम बुक करने के निर्देश निचे दिये गये हैं।
- सबसे पहले IRCTC टूरिज्म पेज खोले।
- उसके बाद stay पर क्लिक करें।
- फिर रिटायरिंग रूम पर क्लिक करें (इसके साथ ही आप लाउन्ज ,IRCTC होटल ,और दूसरे होटल भी बुक कर सकते हैं)।
- यूजर लॉगिन मे अपना IRCTC का यूजर नाम और पासवर्ड भरें। और अगर आपके पास IRCTC का यूजर नाम और पासवर्ड नहीं हैं तो गेस्ट लॉगिन मे आपना ईमेल ID और फ़ोन नंबर डालें।
- PNR नंबर डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- सर्च बटन को दबाने के बाद PNR सम्बंधित जानकारी नीचे पेज पर आ जायेगी। यदि आप Source स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बुक करना चाहते हैं तो "Source station " पर क्लिक करें नहीं तो "Destination स्टेशन पर क्लिक करें।
- उसके बाद जानकारी भरें जैसे -रूम का प्रकार ,आने , जाने का दिन ,कोटा ,और यात्री जो ठहरना चाहते हैं ।
- सारी जानकारी भरने के बाद "check availability " पर क्लिक करें।
- इसके बाद रूम नंबर चुने जो की आप बुक करना चाहते हैं उसके बाद "proceed " पर क्लिक करें।
- यह आपको सीधा लॉगिन पेज पर ले जाता हैं यहाँ पर आपना यूजर नाम और पासवर्ड डालें अगर आप रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो गेस्ट लॉगिन को चुने।
- रूम नंबर चुने और आपना पहचान का प्रकार चुने।
- एक बार जो जानकारी अपनी भरी हैं उसे ध्यान से देख लें और पेमेंट बटन पर क्लिक करें।
- पेमेंट के विकल्प को चुने और जब पेमेंट हो जाये तो एक प्रिंटआउट की कॉपी आपने पास रख लें।