Read in English
आधार कार्ड को आपने IRCTC अकाउंट मे लिंक करने पर आप 12 टिकट हर महीने बुक कर सकते हैं।
आधार कार्ड को आपने IRCTC अकाउंट मे लिंक करने पर आप 12 टिकट हर महीने बुक कर सकते हैं।
- IRCTC की वेबसाइट पर जायें।
- IRCTC के होम पेज पर आपना IRCTC यूजर ID और पासवर्ड डालें और लॉगिन बटन को दबाये।
- .एक नया पेज खुलेगा फिर आप "My profile tab” को दबाये।
- "My profile tab” के अन्दर “Aadhaar KYC” लिंक को दबाये।
- अब अपना 12 नंबर का आधार लिखे और OTP बटन को दबाये। OTP आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आयेगा।
- प्राप्त OTP को लिखें और "verify button" को दबाये।
- "verify button" को दबाते ही आप पर मैसेज आयेगा “KYC details have been updated Successfully“
- सबमिट बटन दबाने से पहले अपनी भरी गयी जानकारी दुबारा जाँच ले। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आधार आपके IRCTC अकाउंट से लिंक हो जायेगा।